- Advertisement -
यूपी/अमेठी-आधार कार्ड बनाने के लिए उपभोक्ता को हो रही परेशानी,डाकघर कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
तहसील तिलोई स्थित डाक घर अपनी ही अव्यवस्था पर आसू बहा रहा है यहां के कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है अधिकारी मौन है जिससे अधार कार्ड बनाने के लिये डाकघर में आने वाले उपभोक्ता दर दर की ठोकर खा रहे है।
तिलोई स्थित डाकघर में आधार कार्ड बनाने की प्रकिया को राइट होने के पश्चात काम नहीं हो रहा है नेटवर्क न होने का कर्मचारी बहाना करके मशीन को शोपीस बना कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है यहां के तैनात कर्मचारियों का आलम यह है कि दस बजे प्रधान डाकघर खोलते है कई कर्मचारी तो ग्यारह बजे आते है इस मनमानी की कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी उपभोक्ताओं द्वारा की गयी लेकिन कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं है आज भी सैकड़ो उपभोक्ता दूर दराज से आधार कार्ड और पैसा जमा करने निकलवाने के साथ राजिस्टी करने के साथ अन्य कामों के लिए आकर घण्टों साहेब का इंतजार करना पडता है यहां इस समस्या को लेकर आये दिन कर्मचारियों व उपभोक्ताओं से हाक टाक होती है पर साहब के साथ कर्मचारी के रैवये में कोई सुधार न होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड रही है।
इस सम्बंध में डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना से बात किया तो बताया नेटवर्क की समस्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है ठीक होते ही प्रभवित कार्य प्रारंभ किया जाएगा।