- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-चोरी करने आये चोर को मिली तालिबानी सजा वीडियो हुआ वायरल,मामले पर सीओ अमेठी का आया बयान

0 573

यूपी/अमेठी-चोरी करने आये चोर को मिली तालिबानी सजा वीडियो हुआ वायरल,मामले पर सीओ अमेठी का आया बयान

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों में ही नहीं बल्कि जनता में भी खाकी का एक बाल खत्म होता नजर आ रहा है जिसके चलते जनता अब आत्मनिर्भर होना सीख रही है आशीष ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद में देखने को मिला जहां पर बकरी चुराने आए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर चारपाई से बांध कर जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस को सूचना दी और पुलिस आकर उसको पकड़ ले गई तथा विधिक कार्यवाही में जुटी क्योंकि ग्रामीणों को इस बात का अंदेशा था कि पुलिस चोर को पकड़ कर या तो छोड़ देगी या फिर हल्की धाराओं में चालान कर के भेज देगी इसलिए चोर को सबक सिखाने के लिए ग्रामीणों ने स्वयं आत्मनिर्भर बनते हुए चोर को तालिबानी सजा दे डाली।

जी हां आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली का है जहां पर पवन कुमार पुत्र काली दिन का परिवार निवास करता है उनके अनुसार 5 सितंबर को दिन में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 72 ए वाई 4543 सुपर स्प्लेंडर से मेरे घर बकरी खरीदने आए थे जिस पर हमने उनसे पूछा कि आप कहां से आए हो और आपका नाम क्या है तो उसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम अंसार और पिता और पुत्र नासिर अली निवासी भैसना जनपद प्रतापगढ़ बताया जिसके बाद वह लोग वहां से चले गए और 6 सितंबर की रात्रि में जब पवन कुमार अपने घर के बाहर परिवार के साथ सो रहा था तभी रात्रि के 1:00 बजे वही दोनों व्यक्ति उसी मोटरसाइकिल से आए और दरवाजे पर बनी बकरी चुरा कर ले जा रहे थे तभी पवन कुमार ने शोर मचाकर दौड़ा कर उन दोनों चोरों को पकड़ लिया इसके उपरांत ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर चारपाई से बांध कर जमकर पिटाई की जिसका वीडियो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और उसको वायरल भी कर दिया मारने पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस चोर को पकड़ ले गई तथा विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया।

इस संबंध में अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चोर को पीटते हुए ग्रामीणों के द्वारा दिखाया जा रहा है वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा है हालांकि वह बंधा हुआ सा लग रहा है इस विषय में स्पष्ट करना है कि ग्रामीणों द्वारा यह सूचना दी गई थी कि उनके यहां बकरी चोरी करते समय एक चोर पकड़ा गया था जिसमें कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है और चोर को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जेल भी भेज दिया गया है जैसा की वीडियो में दिख रहा है यदि किसी के द्वारा मारा गया है जो लोगों के द्वारा बताया भी जा रहा है उसकी भी जांच की जा रही है और उसमें भी विधिक कार्यवाही की जाएगी आईपीसी से संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा यदि ऐसा पाया जाता है तो उसमें भी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.