- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-दंबगई से परेशान होकर युवक पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय,लगाई मदद की गोहार

0 311

यूपी/अमेठी-दंबगई से परेशान होकर युवक पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय,लगाई मदद की गोहार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

मामला अमेठी जिला के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरमे का है जहां पर अरविंद गुप्ता ने बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के लोगों द्वारा पीडित को शौचालय निर्माण में बाधा और घर के सामने के खंडजे को जो कि प्रधान द्वारा सही कराया जाना था ,पीडित के नाम स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा शौचालय बनवाने के लिए प्रशासन की तरफ से सहयोग राशि मिली थी जब पीडित ने अपने जगह पर शौचालय निर्माण का कार्य शुरू कराया तो गांव के ही दंबगों ने शौचालय के कार्य को रोकने की बात कहते हुए,शौचालय निर्माण का कार्य रोकवा दिया,बाद इसके पीडित परिवार थाना जामों मे शिकायत दर्ज कराया मगर थाना प्रभारी ने आज तक पीडित कि किसी भी प्रकार की कोई मदद न करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया,फिर भी पीडित परिवार ने कोशिश कर के घर के बाहर अपने पुराने स्थान पर शौचालय निर्माण की शुरुआत करना शुरू किया मगर दंबगो ने पीडित परिवार को मारने पीटने की बात कर निर्माण कार्य रूकवा दिया।

थका हारा पीडित परिवार आज जिलाधिकारी कार्यालय अमेठी पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की।

जिलाधिकारी ने जाँच कर कार्यवाही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.