पूर्व में सुलतानपुर जनपद में रहे थानाध्यक्ष का विवरण
सुलतानपुर जनपद में तैनाती के दौरान सब इंस्पेक्टर रतन कुमार शर्मा का नाम सुनकर अपराधी क्षेत्र छोड़ बाहर जाने में अपनी साख समझते थे । एसआई शर्मा की कई थाने व चौकी समेत जिले के क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी को बखूबी से निभाई । अपराधी कितना भी बड़ा शातिर क्यू न रहा हो । लेकिन शर्मा जी के आँखों से बच नही सका । बताया जाता है कि जिले में गैर प्रान्त की अबैध शराब का गोरख धंधा का कारोबार का बड़ा खुलाशा करने से तस्करो की नीद हराम हो चुकी थी । यही वजह रही कि जनपद से अयोध्या जिले में स्थान्तरण के बाद आईजी / डीआईजी ने उन्हें रुदौली थाने के दो चौकी के बाद बाराबंकी बार्डर से सटे पटरंगा थाने की जिम्मेदारी मिली । जहाँ उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है । एक दिन में क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी कर जिले में अपनी अलग पहचान बना ली है ।
अयोध्या जनपद के थाना पटरंगा पुलिस द्वारा 22 नफर वारंटीओं को गिरफ्तार कर मा न्यायालय भेजा गया ,जारी हुआ प्रेस नोट