- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में पहुँच कर संभाला कार्यभार–

0 493

नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में संभाला कार्यभार–
सुलतानपुर । नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, आईएएस द्वारा रविवार को सायं जनपद कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी सुलतानपुर के पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों, मूल्यवान वस्तुओं, स्टाम्प स्टाक पंजिका आदि का गहन निरीक्षण कर सत्यापन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिये।
नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व बलरामपुर और फैजाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के पद एवं विशेष सचिव, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पद पर तथा संतकबीर नगर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों व स्टाफ का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने कोविड-19 के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ताकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शासन की प्राथमिता के अनुरूप सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा।
नवागत जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के समय मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, पन्नालाल सहित समस्त उप कोषाधिकारी व ट्रेजरी स्टाफ आदि उपस्थित रहे।चार्ज लेने के बाद नगर के प0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में मीडिया से परिचय प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.