KDNEWS/सुलतानपुर- (पालिटेक्निक) की परीक्षा सुचारू रूप से कराये जाने के लिए डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (पालिटेक्निक) के सुचारू रूप से कराये जाने हेतु डीएम ने सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
जनपद में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 4841 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित।
सुलतानपुर 11 सितम्बर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (पॉलिटेक्निक) के सुचारू रूप से संचालन कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 12 सितम्बर, 2020 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये जनपद में कुल-14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें-11 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में 09 बजे बजे से 12 बजे तक परीक्षा सम्पन्न होगी एवं द्वितीय पाली में 02ः30 बजे से 05ः30 तक 03 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये प्रथम पाली में दो जोन बनाये गये हैं तथा द्वितीय पाली में एक जोन बनाया गया है। प्रत्येक जोन में जिला प्रशासन की तरफ से 01 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा परीषद द्वारा प्रत्येक जोन में एक जोनल अधिकारी तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01 अधिकारी की नियुक्ति की है, जिनके देख-रेख में परीक्षा का संचालन किया जायेगा एवं पूरे जनपद में परीक्षा में अधिकारियों/मजिस्ट्रेट के बीच समन्वय स्थापित करने के लिये जिला संयोजक की नियुक्ति की गयी है, जो राजकीय पालिटेक्निक सुलतानपुर के प्रधानाचार्य को बनाया गया है। कोविड-19 महामारी के बचाव के लिये जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सभी अधिकारियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार/जिला प्रशासन तथा एजेन्सियों द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों तथा फेस मास्क प्रयोग कराना सेनेटाइज आदि का भी कड़ाई से पालन परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाना अति आवश्यक है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्रीकृत सी0सी0 टीवी कैमरे के माध्यम से मानिटरिंग करने तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक आइसोलेशन कक्ष बनाने तथा आइसोलेशन कक्ष में सी0सी0 टीवी कैमरा तथा सेनेटाइजेशन के लिये विशेष प्रावधान किये जाने के निर्देश सभी परीक्षा केन्द्र में लगे अधिकारी को मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा स्थल कार्यों को विशेष निर्देश निर्गत किये गये। दिनांक 12 सितम्बर, 2020 की परीक्षा में कुल 4841 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 14 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिये पंजीकृत किये गये हैं।
समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में पारदर्शी पानी बोतल ले जाने एवं फेस मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर की छोटी शीशी ले जाने की अनुमति होगी तथा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु केन्द्र अधीक्षक, सहायक केन्द्र अधीक्षक, केन्द्र अधिकारी के अतिरिक्त किसी को मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखने की अनुमति नहीं होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, प्राचार्य पालिटेक्निक आर0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।