KDNEWS/सुलतानपुर-सेंसर प्रणाली के चलते बगैर हाथ लगाए होता है इस मशीन से सैनिटाइज
कुड़वार थाने में लगी ऑटोमेटिक सेनीटाइज मशीन
सेंसर प्रणाली के चलते बगैर हाथ लगाए होता है सैनिटाइज
कुड़वार, सुलतानपुर।
फरियादियों और कुड़वार पुलिस थाने के स्टाफ के लिए सैनिटाइज करने के लिए ऑटोमेटिक (स्वचालित) सेंसर मशीन लग गई है। इस मशीन के लगने से कोरोनावायरस के खतरे को कम किया जा सकता है । थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि आमतौर पर कागज से लिखा पढ़ी ज्यादा होती है। जिसके चलते फरियादियों द्वारा लाने वाली दरखास्त और स्टाफ द्वारा किए जाने वाले लिखा पढ़ी के काम में कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा रहता है।जिसके चलते उन्होंने यह मशीन थाने पर लगवाई है। सेंसर मशीन के नीचे हाथ लगाने से ही हाथ ऑटोमेटिक सैनिटाइज हो जाता है। जिसके कारण बैक्टीरिया मर जाते हैं। बताते चलें कि कुड़वार थाने में लगभग चार दर्जन स्टाफ है और आने वाले फरियादियों की संख्या भी बराबर बनी रहती है। थानाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया स्टाफ को भी कहा गया है कि आने वाले फरियादी सर्वप्रथम हाथों को सैनिटाइज करें।यह मशीन एसओ के ऑफिस के सामने लगी हुई है।