- Advertisement -

प्रतापगढ़-बारहरबी उल अव्वल बरावफात का जुलूस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0 234

बारहरबी उल अव्वल बरावफात का जुलूस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

- Advertisement -

रिपोर्ट–अद्वैत दशरथ तिवारी

- Advertisement -

प्रतापगढ़ ।मोहम्मद साहब के जन्मदिवस बरावफात के अवसर पर परियावां इस्लामिया स्कूल से जुलूस निकालते हुए पाईक गंज बाजार रेलवे क्रॉसिंग तक ले जाया गया । मोहम्मद साहब के अनुयाई नात शरीफ पढ़ते हुए रंग-बिरंगे कपड़ों में बच्चे बूढ़े जवान और महिलाओं हाथों में रंग बिरंगे झंडे लिए हुए इस्लामिक झंडे के अलावा हिंदुस्तान का तिरंगा भी शामिल है। जिसमें रास्ते भर लोगों ने अपने यथाशक्ति अनुसार जगह-जगह मिठाईयां बांटी जलपान का इंतजाम किया गया। जिसमें अन्य समुदाय के लोग शामिल रहे। सहयोग की भावना भी दिखी। जिससे गंगा जमुनी तहजीब देखने योग्य रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। जिसमें मदरसे के के अलावा गांव के समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। प्रमुख लोगों में मुगगन अली, मंसूरी जर्रार, अहमद मुस्तकीम, अहमद प्रधान पति हसन, एस्करी नवाब , मुस्ताक अहमद ,लाल मोहम्मद परवेज आलम, शाह आलम, शौकत अली ,किस्मत अली, मोहम्मद इब्राहिम, शमीम अहमद ,अफरोज ,नजरुल, मुस्तफा , इंतखाब आलम, वसीम अहमद, इरफान , इकबाल अहमद, इदरीसी ,मोबीन अहमद आदि रहे। मस्जिदों में चरांगा वह अपने घरों को बिजली के झालरों से सजाया। मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पैदाइश को धूमधाम और जश्न के साथ मनाया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.