- Advertisement -

प्रतापगढ़-सब्जियों के दाम आसमान छूने से किचन का बिगड़ा बजट,थाली से गायब हुआ आलू व प्याज

0 321

सब्जियों के दाम आसमान छूने से किचन का बिगड़ा बजट

थाली से गायब हुआ आलू व प्याज

- Advertisement -

- Advertisement -

रिपोर्ट –अद्वैत दशरथ तिवारी

प्रतापगढ़ । दिनों दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के दाम महंगे होने से किचन का बजट बिगड़ गया है ।लोगों की थाली से आलू और परवल की सब्जी गायब हो गई है। पहले की अपेक्षा लोग एक पाव ही सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं ।सब्जियों के दाम महंगे होने के नाम पर दुकानदार भी ग्राहक की जेब ढीली कर रहे हैं ।इन दिनों सफेद आलू चालीस किलो के हिसाब से बिक रहा है ।जबकि लाल आलू चालीस से पचास रुपए किलो है ।वहीं चालीस रुपए बैगन ,चालिस रुपए टमाटर ,प्याज अस्सी रुपए किलो है ।इसी तरह पालक व करेला पचास रुपए अदरक साठ रुपए हरी मटर एक सौ पचास रुपए की दर से बिक रहा हैं ।जबकि लहसुन ,लौकी ,गोभी, भिंडी चालीस रुपए किलो है ।दिन प्रतिदिन दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इन सब्जियों के दाम सप्ताह भर पहले पांच से दस रुपए प्रति किलो कम थे। वही अब इससे अधिक महंगा हो गया है । जनपद के शहर से लेकर , तहसील,ब्लाक,देहात के बाजारों में सब्जियों के दाम आकाश छूने लगा है। आमजनता किसी तरह अपना काम चला रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.