सुल्तानपुर-विद्युत बिभाग ने कूरेभार कस्बे में कैम्प लगाकर लगभग 3.20 लाख रुपये राजस्व की वसूली
कूरेभार सुल्तानपुर (धर्मराज दूबे)बुधवार को विधुत विभाग द्वारा कूरेभार कस्बे में सम्पूर्ण समाधान शिविर लगाया।शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करते हुए दर्जनों उपभोक्ताओं के विधुत मीटर में सुधार करते हुए 3 लाख 19 हजार 5 सौ अड़तालीस रुपये की रिबनू जमा करवाया ।इस दौरान एसडीओ केशरी प्रसाद ने बताया कि पवार कारपोरेशन के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इस मौके पर जेई राजेश यादव, लाइनमैन रामनयन यादव,मनोज ,मिकाइल, राकेश,छोटू,देवतादीन, अनुराग सिंह मीटर रीडर,प्रसांत यादव,अवधेश यादव,राम जनम यादव,गणेश यादव,पवन यादव सहित कई उपभोक्ता मौजूद रहे।