- Advertisement -

सुलतानपुर-कुड़वार पुलिस का वीडियो हुआ वायरल।पुलिस खड़ी हो कर करवा रही हैं जमीन कब्जा।लगभग6 माह से चल रहा है मामला।पीड़ित की थाने में नही हुई सुनवाई।

0 393


सुलतानपुर-कुड़वार पुलिस का वीडियो हुआ वायरल।पुलिस खड़ी हो कर करवा रही हैं जमीन कब्जा।लगभग6 माह से चल रहा है मामला।पीड़ित की थाने में नही हुई सुनवाई।थकहार कर पीड़ित पहुँचा SP के यहाँ।लगाई उच्चाधिकारियों से फरियाद।पीड़ित ने लगाया आरोप,पुलिस विपक्षियों से मिल कर बुधवार को उसके बाबा के नाम दर्ज पुरानी आबादी में रखे घूर गड्ढे समेत जमीन पर कराया कब्जा। जबकि इस मामले में पूर्व में विपक्षियों द्वारा पीड़ित के परिवार की महिला के साथ गई हैं मारपीट व गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ है दर्ज।लेकिन पुलिस नही कर रही हैं गिरफ्तार।बुधवार को विपक्षियों ने पुलिस के सह पर जमीन पर किया कब्जा।मामला कुड़वार थाने के नौगवा रायतासी की पीड़ित महिला केश कुमारी का

- Advertisement -

- Advertisement -

विज्ञापन देखे

https://twitter.com/KAPIL9415739288/status/13165998714959093
Leave A Reply

Your email address will not be published.