सुलतानपुर-जिला अस्पताल परिसर चोरों की बनी मुफीद जगह,फिर उड़ाई शिक्षक की बाइक
जिला अस्पताल परिसर से शिक्षक की बाइक चोरों ने उड़ाया
सुल्तानपुर 28 अक्टूबर बुधवार जिला अस्पताल से शिक्षक देवी प्रसाद पाल निवासी ग्राम लौहर पश्चिप थाना धम्मौर सुल्तानपुर।सांय करीब 5.30 बजे अपने सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल up44A C2081 रेडियोलॉजी विभाग के सामने अस्पताल में बाइक खड़ी कर मरीज देखने के लिए गया था।मरीज देखने के उपरांत शिक्षक वापस आया तो बाइक वहां से गायब थी।बहुत खोजबीन करने के पश्चात भी बाइक का सुराग नही लगा।ततपश्चात कोतवाली नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए तहरीर दिया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सुल्तानपुर ने एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।