सुल्तानपुर-डीएम ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के सम्बन्धी में हुई बैठक
डीएम की अध्यक्षता में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने सम्बन्धी बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 28 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म, मृत्यु रजिस्टर एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी को सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि सभी ग्राम सभाओं एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। सभी अपने-अपने लॉगिन से प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डीपीआरओ, अधिशषी अधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें कि समय से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।