सुल्तानपुर-पूजा पंडाल बना कोरोना केयर हॉस्पिटल,प्रसाद में हुआ मास्क का वितरण
पूजा पंडाल बना कोरोना केयर हॉस्पिटल,प्रसाद में हुआ मास्क का वितरण
पूरा विश्व इस वक्त कोरोनावायरस महामारी से पीड़ित है और सभी सरकारें और सामाजिक संगठन इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं, ऐसे में सुल्तानपुर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा भी इससे अछूती नहीं है,राहुल चौराहा स्थित अष्टभुजी रानी माता पूजा समिति ने लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए एवं जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे पूजा पंडाल को ही कोरोना केयर हॉस्पिटल का स्वरूप प्रदान करते हुए पंडाल में ही लोगों को जागरूक करते हुए स्लोगन लिखे,समिति व्यवस्थापक सारथी कसौधन ने बताया की प्रसाद में भी रोज लोगों को मास्क का वितरण करते हुए बराबर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया समझाया जा रहा है,, गोमती मित्र मंडल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी बताते हैं कि सुल्तानपुर में चारों ओर इस पंडाल की जबरदस्त चर्चा है और लोग इसे खूब सराह रहे हैं,,समिति के पवन कसौधन,दाऊजी,संगम लाल मोदनवाल,गोपाल,विजय, मनोज मोदनवाल,रजनीश,रवि,मानस,शिवम,श्रीहरि,वात्सल्य आदि लगातार व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं।।