- Advertisement -

सुल्तानपुर-शहर के सुसाइड पॉइंट बने गोलाघाट के गोमती नदी पुल पर PWD विभाग द्वारा जाली लगाए जाने की कवायद शुरू।

0 586

सुल्तानपुर-शहर के सुसाइड पॉइंट बने गोमती नदी पुल पर जाली लगाए जाने की कवायद शुरू।लोहे की जाली लगने से आत्महत्या करने वालों पर लग सकता है विराम।सुल्तानपुर के गोलाघाट सुसाइड पॉइंट पर लोक निर्माण विभाग ने शुरू की पहल

सुसाइड प्वाइंट गोलाघाट गोमती नदी पुल पर लोक निर्माण विभाग की पहल

- Advertisement -

- Advertisement -

पुल के दोनों किनारों पर लगवाई जा रही लोहे की जालियां

आये दिन नदी में कूदने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग लगवा रहा जालियां

बताते चलें कि नगर के गोलाघाट स्थित गोमती पुल सुसाइड पॉइंट बन गया था आये दिन यहाँ लोगों के नदी में कूदने की सूचनाएं मिलती रहती थी। जिसके चलते पुलिस व प्रशासन परेशान था।सुसाइड प्वाइंट कहे जाने वाले गोमती नदी के पुल पर जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने इस पुल के दोनों तरफ लाखों की लागत से जाली लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है। एक हफ्ते के भीतर ही जाली लग कर तैयार हो जायेगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो इन जालियों के लगने से निश्चित रूप से इस तरह की घटनाएं थम जाएँगी। गौरतलब हो कि इस पुल पर जाली लगवाने के लिए कई बार समाजसेवी संस्थाओं ने मांग कर रखी थी। लेकिन वर्तमान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के बाद अब जाकर यह कार्य शुरू हो पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.