- Advertisement -

KDNEWD/अमेठी-कौशल सतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत एल0ई0डी0 वैन को मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

0 350

अमेठी-कौशल सतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत एल0ई0डी0 वैन को मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

कौशल सतरंग कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास मिशन के प्रचार प्रसार के लिए मुख्य विकास अधिकारी डा0 अंकुर लाठर ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एल ई डी वैन को रवाना किया।वैन में लखनऊ से आया सांस्कृतिक दल भी चल रहा है,जो नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकार के सतरंग कार्यक्रम के बारे मे जनता को विस्तृत जानकारी दे रहा है।

कौशल विकास के जिला एम आई एस मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने कौशल सतरंग कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां साझा की।जनपद में चार स्थानों गौरीगंज कलेक्ट्रेट परिसर, जायस, मुसाफिरखाना तहसील तथा मुशीगंज चौराहे पर एल ई डी वैन तथा नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को कौशल विकास की योजनाओं के बारे में बताया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर,जिला समन्वयक शोभनाथ,जिला एम आइ एस मैनेजर संदीप श्रीवास्तव तथा प्रशिक्षण प्रदाता सी टी ई डी के सदस्य तथा प्रशिक्षणार्थी आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.