यूपी/अमेठी-थाना संग्रामपुर पुलिस ने किया वांछित अभियुक्त के घर पर 82 का नोटिस चस्पा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आज दिनांक 16/10/2020 को थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया।
अभियुक्त भीमसेन सिंह राजू पुत्र शेषनारायण सिंह निवासी पूरब गाँव किठावर थाना अंतू प्रतापगढ़ मुकदमे में वांछित चल रहे हैं।जिनके घर पर 82 crpc का आदेश हुआ था।जिसको संग्रामपुर पुलिस ने वांछित के घर पर चश्पा किया और वांछित चल रहे अभियुक्त की नामी बेनामी संपत्ति का पता किया जा रहा है।हाजिर न होने पर कुर्की की जाएगी।
इनके ऊपर 406/20 धारा 420,467,468,471,307,272 थाना अमेठी के मुकदमे मे वांछित हैं।