यूपी/अमेठी-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना योद्धाओ का हुआ सम्मान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में करोना योद्धाओ को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आशुतोष कुमार दूवे ने कहा कि विश्व मानसिक दिवस की थीम है ‘दयालुता’, जिस को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य की टीम सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवस में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के दूवे ने बताया कोविड-19 के समय लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर, खासकर घर में रह रहे बच्चों और उनके अभिभावकों पर भी इसका असर पड़ा है मानसिक दिव्यांग लोगों की देखरेख में उनके परिजनों का विशेष महत्व होता है,अभिभावकों को जागरूक करना और उनकी काउंसलिंग करना आवश्यक है ताकि वह मानसिक दिव्यांग की देखभाल ठीक तरह से कर सकें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अमेठी श्रीमती चन्द्रमा देवी ने योद्धाओ को सम्मानित करते हुए कहा कि आपदा के समय आपका किया गया कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर एसीएमओ डा. एसएन राय,डा.आर के सक्सेना डा. आरपी गिरी, डा सीएस अग्रवाल, डा. पीताम्बर कनौजिया,डा वी. वी. सिंह,
डा.राजीव सौरभ,डीपीएम बसन्त राय, सहित पत्रकारो पुलिस सहित अन्य विभागो के लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक एसीएमओ डा. नवीन मिश्रा एवं मानीटर एवं इवैलूएशन आफीसर श्रीराज ने लोगो का आभार व्यक्त किया।