- Advertisement -

KDNEWS/-आत्मनिर्भर भारत‘‘ का सूचना विभाग द्वारा एलईडी एवं सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जनपद में किया जा रहा प्रचार-प्रसार।

0 322

‘‘नारी सशक्तिरण, कोविड-19 (कोरोना) से बचाव‘‘ तथा ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ का सूचना विभाग द्वारा एलईडी एवं सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जनपद में किया जा रहा प्रचार-प्रसार।

- Advertisement -

         सुलतानपुर 21 अक्टूबर/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों  ‘‘नारी सशक्तिरण, कोविड-19 (कोरोना) से बचाव‘‘ तथा ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ थीम पर आधारित जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक एलईडी वीडियो वैन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा पंजीकृत 16 सांस्कृतिक दलों के माध्यम से किये जाने के निर्देश सूचना निदेशक उ0प्र0 द्वारा दिये गये। 

उपरोक्त निर्देश के क्रम में उप निदेशक सूचना, अयोध्या मण्डल, अयोध्या डॉ0 मुरलीधर सिंह के दिशा निर्देशन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 16 सांस्कृतिक दलों को जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्ड अन्तर्गत तहसील/ब्लाक/न्याय पंचायतों में ‘‘नारी सशक्तिरण, कोविड-19 (कोरोना) से बचाव‘‘ तथा ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने के लिये विकास खण्डों में सांस्कृतिक दलों को 19 से 25 अक्टूबर, 2020 तक प्रत्येक दल को आवंटित 14-14 कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अवंटित स्थलों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से उपलब्ध करायी गयी एक एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से 17 से 31 अक्टूबर, 2020 तक (15 दिन) जनपद के समस्त तहसील/ब्लाक/बाजार/हाट/प्रमुख चौराहों पर उपरोक्तानुसार व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिये रूटचार्ट दिये गये हैं, जिसके अनुसार प्रतिदिन जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.