थानाध्यक्ष हैदरगंज रतन कुमार शर्मा ने वाराणसी से बरामद किया आशीष का शव
अयोध्या जनपद के सबसे तेज-तर्रार उपनिरीक्षक ने जिले के सबसे चर्चित व हाई प्रोफाइल अपहरण व हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज शव को भी बरामद कर पुलिसिया इकबाल को कायम रखा। हैदरगंज थाने के कटौना निवासी शेर बहादुर वर्मा के इकलौते पुत्र आशीष वर्मा का अपहरण बीते शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे कुछ लोगों ने किया था। जिसके संबंध में हैदरगंज थाने में परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आशीष की हत्या की जानकारी के बाद परिजनों द्वारा सीओ बीकापुर पर हत्या करने के आरोप के बाद से अयोध्या पुलिस बैकफुट पर आ गई थी।
ऐसे में सुलतानपुर जिले के पूर्व एसओजी प्रभारी/ क्राइम मामले के एक्सपर्ट पूर्व मोतिगरपुर थानाध्यक्ष रहे रतन कुमार शर्मा को उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने पटरंगा थाने के प्रभार से मुक्त कर हैदरगंज का प्रभार सौंप कर पूरे मामले के पटाक्षेप की जिम्मेदारी सौंपी। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या निर्देशन में हैदरगंज कोतवाली का चार्ज संभालते ही 7 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जहाँ जेल भेजा, वही हत्यारोपियों की निशानदेही पर सुलतानपुर जिले गोसाईगंज थाने के टांटिया नगर गोमती पुल से शव की खोज करते-2 आशीष वर्मा के शव को बुधवार देर शाम वाराणसी जिले के चौबेपुर थानांतर्गत मार्कण्डेय महादेव मंदिर के पास नदी से बरामद कर लिया। साथ ने लगे परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त आशीष वर्मा के रूप में करने के बाद देरशाम शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सफलता पर डीआईजी अयोध्या दीपक कुमार ने शव की खोज में लगी पुलिस टीम की सराहना की है।
देखे विज्ञापन