KDNEWS/-शारदीय नवरात्र के शुभारम्भ पर DM SP ने जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आज शारदीय नवरात्र के शुभारम्भ पर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर व कोविड-19 के दृष्टिगत जन सामान्य को सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मास्क लगाने हेतु किया गया जागरूक।
सुलतानपुर 17 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा आज जनपद में शारदीय नवरात्र के शुभारम्भ पर जनपद में मिशन शक्ति, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा कोविड-19 के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर पालिका परिषद कार्यालय, तिकोनिया पार्क, मौनी मन्दिर, मद्रासी गन हाउस के स्टाक पंजिका का अवलोकन किया, अंग्रेजी शराब की दुकान में स्टाक पंजिका, रेट लिस्ट आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अंग्रेजी शराब व बीयर के दुकान के बाहर रेट सूची लगाना सुनिश्चित करायें। पुलिस अधीक्षक ने दुकान मालिक को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान के आस-पास कोई भी व्यक्ति शराब न पिये। यदि शराब पीते हुए कोई भी व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के उपरान्त डीएम व एसपी द्वारा सब्जी मण्डी, पंचरस्ता चौराहा, बाधमण्डी चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक होते हुए, जी0एन0रोड, रामकली चौराहा, डाकखाना चौराहा पहुँचकर कोविड-19 के दृष्टिगत जन सामान्य से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने व मास्क लगाने हेतु जागरूक किया। डीएम व एसपी ने जन सामान्य से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर से बाहर निलने पर जन सामान्य मास्क अवश्य लगायें और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें। उन्होंने व्यापारी बन्धुओं से भी अपील किया है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें, मास्क न लगाये जाने पर कोविड-19 प्रोटोकाल के अन्तर्गत उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली सहित भारी संख्या पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।