- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर -मॉर्निंग वॉक के लिए निकली अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

0 262

सुलतानपुर -मॉर्निंग वॉक के लिए निकली अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश मामला। दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका। एसपी शिव हरी मीणा पहुंचे घटनास्थल पर। फॉरेंसिक टीम के साथ सिविल पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल। एसपी बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अगली कार्रवाई। मृतका के शरीर पर नहीं कोई जख्म के निशान। निषाद बस्ती के बगल मिले शव से दुष्कर्म की आशंका।

वही इस मामले पर पुलिस की मीडिया सेल ने दी जानकारी

- Advertisement -

- Advertisement -

सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक- 10.10.2020 को थाना बल्दीराय क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम केवटली में द्रौपती पत्नी शिवनाथ नि0- आर्थर, उम्र-50 वर्ष थाना- सुहावल, जनपद- अयोध्या का शव मिला । मृतका दिनांक 04.10.2020 को उपने रिश्तेदार रामनेवाज के यहां आयी थी। परिजनों द्वारा बताया गया कि सबुह समय 07.00 बजे से गांव घूमने के लिए निकली थी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मृतका के शरीर पर कही भी चोट के निशान नही है व शव को लगभग 06 घण्टे पडे होने के कारण रीगर मार्टिस के निशान है। मौके पर डाग स्क्वाड, फोरेन्सिक टीम, फील्ड यूनिट व पुलिस बल मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.