KDNEWS/सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद की पुलिस की देखे कार्यवाही का विवरण, देखे रिपोर्ट
सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर दिनांक 10.10.2020
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया—
जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 577 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 58100 रुपये का चालान वसूला गया ।
थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 445/20 धारा- 379/411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अंकित पुत्र मनोरंजन नि0- कटघरा खुर्द 2. अखिलेश वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा नि0- करपी थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर चार अदद हाईमैक्स लाइट, 200 वाट लाइट बरामद किया गया ।
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 314/20 धारा- 41/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. मंजीत कुमार उपाध्याय पुत्र राममूरत नि0- उपाध्यायपुर 2. प्रेमनारायन पाठक उर्फ पिन्टू फास्टर पुत्र भवानीपुर पाठक नि0- रामनगर थाना- बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को 01 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं- 506/20 धारा 223/224 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त राजबहादुर निषाद पुत्र श्रीनाथ निवासी ग्राम पूरे जगत थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी को उ0नि0 प्रशांत कुमार शर्मा टाटिया नगर, कां0 मनीष कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 159/20 धारा 379/411 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त दिलीप कुमार सिंह पुत्र भवानी शंकर सिंह निवासी ग्राम कापा थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर कंबाइन मशीन के पार्ट्स 1-जैक लोहे का -एक अदद टैन स्प्रिग -14 अदद फिंगरपार्ट -5 अदद कटर, 01 अदद कूलर बरामद किया गया।
थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 386/20 धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अनंत प्रसाद शर्मा पुत्र राम अभिलाख शर्मा नि0- आनापुर भिटीपुर चांदा सुलतानपुर के कब्जे से 1 किलों 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-39 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया