- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 149

प्रेस नोट

सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में त्योहारों के आयोजन के संबंध में 9 अक्टूबर 2020 को शासन द्वारा जारी किये गए शासनादेश के संदर्भ में व्यवस्थापन पर बैठक की गई जिसमें जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे। यह निष्कर्ष पाया गया कि शासनादेश द्वारा सड़कों और चौराहों पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रखी गई है। अतः आम जनमानस से अपील की जाती है कि शासनादेश के अनुसार ऐसे सार्वजनिक स्थानों के विकल्प में वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अपने घरों में ही छोटी मूर्तियां स्थापित कर के त्यौहार की परंपरा का निर्वहन करें। साथ ही शासनादेश में किसी भी प्रकार के जुलूस आदि की अनुमति नहीं दी गई है। जनता से अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार के जुलूस के आयोजन का प्रयास ना किया जाए।

- Advertisement -

जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पार कर चुका है एवं आने वाले ठंड के मौसम में जब त्यौहारों का आयोजन होगा उस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत सब से यह अपील की जाती है कि त्योहारों में भीड़ में सम्मिलित होने से बचें एवं कोविड प्रोटोकॉल अर्थात मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने परिवार के संग त्यौहार मनाए। जिला पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से सभी जनपदवासियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर


[: प्रेस नोट
सराहनीय कार्य दिनांक 11/10/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर शारदा नहर पुल के पास बहद ग्राम बघौना से अभियुक्त गण मुसम्मियान (1) अमित कुमार वर्मा पुत्र हृदयराम वर्मा ग्राम लोकेपुर थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर (2)दीपक सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामसुमिरन का पुरवा (मझंवारा) थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर को 11 ग्राम स्मैक नाजायज व 01 किग्रा0 गांजा नाजायज के साथ समय 15.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 318/20 धारा 8/21 NDPS ACT व 319/20 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
मुसम्मियान (1) अमित कुमार वर्मा पुत्र हृदयराम वर्मा ग्राम लोकेपुर थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर (2)दीपक सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामसुमिरन का पुरवा (मझंवारा) थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर जनपद
आपराधिक इतिहास –
अमित कुमार वर्मा –
(1) मु0अ0स0 292/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधि0, 420 भा0द0वि0 थाना कुरेभार

(2) मु0अ0स0 272/19 धारा 147/148/323/308/325/504/506 भादिव थाना कुरेभार
(3) मु0अ0सं0 431/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधि0 , 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना कुरेभार
दीपक सिंह –
(1) मु0अ0स0 292/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधि0, 420 भा0द0वि0 थाना कुरेभार
गिरफ्तारी का स्थान –
लकेहटा पुल से पहले बहद ग्राम नन्दरई मजरे हैंधनाखुर्द दूरी 05 कि0मी0 उत्तर पूर्व थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. का0 दीपक कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  5. होमगार्ड सुरेश गुप्ता थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

  6. [ सराहनीय कार्य जनपद-सुलतानपुर दिनांक-12.10.2020

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः—

 थाना -कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 449/20 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पास्को एक्ट से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त धीरज पुत्र राम सजीवन निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार सुल्तानपुर भेजा गया ।

 सराहनीय कार्य थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

थाना चांदा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा चलाये वांछित/शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में थाना चांदा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0स0-736 /19 धारा-419/420/467/468/471 ipc व 103/104 व्यापार पड़य कर अधि0 व 60 आवकारी अधि0 में वाँछित अभियुक्त संजय सिंह उर्फ संजू सिंह पुत्र पाल सिंह नि0 कादीपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को सोनावा पेट्रोल पंप मोड़ के पास से मय एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 389/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जिला कारागार भेजा गया

 थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पप्पू चौहान पुत्र मनु चौहान ग्राम भिटौरा थाना लंभुआ सुलतानपुर को मय 10 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-578/ 20 धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

 थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सत्यजीत पुत्र राममिलन निवासी-जमौली पूरे शिवदयाल, थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को मय 05लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-365/20 धारा-60आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

 थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जीतू शर्मा पुत्र बब्बन शर्मा निवासी बंधुआ कला थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को मय एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार/बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 536/20 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

 जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 578 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 58,200 रुपये का चालान वसूला गया ।

 जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल-26 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.