- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-अली की रहमत फाउन्डेशन कमेटी का बहुत ही सराहनीय कार्य

0 307

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अली की रहमत फाउन्डेशन कमेटी का बहुत ही सराहनीय कार्य।

- Advertisement -

- Advertisement -

आज दिनांक 27 अक्टूबर 2020 अमेठी-जनपद में लगातार काम कर रही कमेटी हर रोज अपने आप अपने काम से जानी जाने लगी लाक डाउन से गरीबों के हमदर्द के रूप इसरार अहमद, सोनी खान,बाबागंज जगदीशपुर ने खुद समाजिक कार्य का जिम्मा अपने साथियों को सौंपा और एक एक महीने का राशन सामग्री किट वितरण के लिये जनपद के कोने कोने निकल पड़े जहां भी जानकारी होती है और सही चयन करके लोगों को राहत सामग्री किट वितरण किया जाता है।

कमेटी के मुख्य सलाहकार मोहम्मद सल्लन बताते हैं कि कहीं कहीं पर हम कुछ परिवारों को हर महीने देते हैं जो कुछ करना चाहते हैं उनको रूपयों की मदद करके रोजगार भी देने का काम किया जाता है।कल जायस के एक गांव में तीन दलित परिवारों को जानकारी हुई तो उनको कमेटी के सदस्यो ने राशन किट पहुचाया। प्रवक्ता कासिम दरगाही ने कहा कि कमेटी का उद्देश्य है कि हमारी कमेटी को देख हर गांव में कमेटी बनजाये और अपने गांव की मदद करें तो कमेटी का मकसद पूरा होगा।

इस मौके पर कमेटी के जुबैर अहमद, चांद मोहम्मद,जमाल वारिस,अमित कौशल, रमेशचंद्र, तनवीर,मोतीन,आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.