- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-कोतवाली जायस में पांच दिन से गायब युवक का बरामद हुआ शव तो वही अमेठी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म के आरोप को किया गिरफ्तार

0 304

यूपी/अमेठी-नजदीकी रिश्तेदार ने ही किया अपने सगे रिश्तेदार के साथ विश्वासघात युवक को उतारा मौत के घाट,पांच दिन से गायब युवक का शव हुआ बरामद

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद के कोतवाली जायस अंतर्गत मकसूद अहमद पुत्र रहसुल जमा उम्र 36 वर्ष ग्राम बीबीडोला मजरे मुबारकपुर मुखेतिया पिछले पांच दिनों से गायब था जिसका शव सोमवार को सूनसान जगह पूरे लाल कुरा मोहनगंज से बरामद हुआ , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस गौरीगंज भेज दिया।

बताते चले कि बीबीडोला मजरे मुबारकपुर मुखेतिया का है जो पिछले पांच दिन पूर्व अपने घर से अपने रिश्तेदार के फोन पर जरूरी काम बताकर बाहर निकला था।लेकिन वापस घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद युवक के परिजन स्थानीय कोतवाली जायस पहुच कर पूरा मामला कोतवाली पुलिस को बताया।

मामले को संज्ञान में लेते हुए जायस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी।दूसरे दिन पुलिस ने खोजबीन के दौरान पता लगाया कि मृतक युवक मकसूद जायस किसी मोबाइल की दुकान पर आया था।दुकानदार के सीसी फुटेज से पता चला की एक बाईक से दो युवक आये और मकसूद को बैठा कर ले गये।फुटेज से परिजनो को पहचान हुई ले जाने वाला युवक मोहनगज थाना कूरा निवासी मेरे रिश्तेदार का ही लडका है।जो बाइक से लेकर गया। इन सभी चीजों की जानकारी उक्त मोबाइल के दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मे कैद हो गया।तुरंत क्राइम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम मोहनगंज क़ुरा स्थित रिस्तेदार को उठाकर पूछताछ शुरू कर दीपूछताछ में पता चला कि युवक के खाते में लगभग 15 से बीस लाख रुपये थे जिसकी लालच में आरोपियों ने उसका एटीएम छीन लिया तथा उसको मौत के घाट उतार कर गांव के समीप कूऐ मे शव को डाल दिया।युवक के पैसे से रंगरेलियां मना रहे थे ये हत्यारे।सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आई है कि इन पांच दिनों में उसके खाते से 4 से पांच लाख रुपये निकाले जा चुके थे।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तथा युवक के शव को पीएम हाउस गौरीगंज भेज दिया

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली कि रिश्तेदार ने ही अपने रिश्तेदार को पैसे के चक्कर मे अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी।

Amethi: यूपी/अमेठी-थाना अमेठी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.10.2020 को उ0नि0 मदनपाल थाना अमेठी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 469/20 धारा 323,363,376,511 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त हरिओम पुत्र रामलाल नि0 पूरे इन्छा उमापुर गानापट्टी थाना व जनपद अमेठी को सिद्धि विनायक होटल के पास से से समय करीब 11:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यावाही की जा रही है।

गिरफ्तारी के समय कांस्टेबल चन्दन कन्नौजिया मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.