- Advertisement -
KDNEWS/अमेठी-जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मे वृद्ध महिला सहित पांच लोग घायल
यूपी/अमेठी-जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मे वृद्ध महिला सहित पांच लोग घायल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
अमेठी जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र में जमानी विवाद को लेकर मारपीट मे दबंग दूसरे पक्ष के खून के प्यासे हो गए नतीजा यह निकला कि एक महिला मरणासन्न की अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंच गई।दबंगों के हमले से पांच साल का बच्चा व दो महिलाएं घायल हो गई जिन्हें आनन फानन में संग्रामपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी क्षेत्र टीकरमाफी अंतर्गत तिवारीपुर के करनाईपुर का है
जहा दूसरी तरफ मारपीट की घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस भी सराहनीय कार्य करते हुए चौकी इंचार्ज दबंगों को छोड़कर मार खाने वाले पीड़ित पिता को ही उठा ले गई।जब इस तरह से जमीनी विवाद का निपटारा पुलिस करेगी तो लाजमी है की ऐसे विवादों पर कैसे अंकुश लगेगा जमीनी विवाद कब खत्म होगा कब तक एक दूसरे का सर फूटेगा अब बात आती है की जब सरकार जमीनी विवाद को लेकर सतर्क है व शाशन प्रशाशन को विवाद के निपटारे के लिए आदेश दे रही है तो छोटे छोटे विवाद में लोगों को अपनी जान से हाथ क्यू धोना पड़ रहा है इन दिनों जिले में जमानी विवाद एक बड़ा मुद्दा बनकर रह गया है।
शासन प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई न होने से मारपीट जैसी घटनाएं आम हो चुकी है।