- Advertisement -
यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने कार्यालय लघु सिंचाई व स्टोर का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित रहने पर सहायक अभियंता का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड गौरीगंज स्थित कार्यालय लघु सिंचाई व स्टोर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति,प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सहायक अभियंता प्रमोद कुमार तिवारी बिना बताए अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व पिछले वर्ष आवंटित लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली,जिस पर सहायक अभियंता अभिषेक पटेल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अभी शासन द्वारा लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल व मुख्यमंत्री संदर्भ में लंबित शिकायतों का भी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने स्टोर का निरीक्षण किया, स्टोर परिसर में तालाब में बड़ी-बड़ी घास पाई गई एवं समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं थी, खिड़कियों में पल्ले नहीं थे,फर्श भी नहीं थी,जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तालाब व अन्य आसपास की घास कटवाने,समुचित साफ सफाई की व्यवस्था रखने एवं भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।साथ ही गत वर्ष कंटेंजेंसी मद में प्राप्त धनराशि का किस किस मद में कितना खर्च किया गया है इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्टोर में मौजूद सामग्री का स्टाक रजिस्टर से मिलान करते हुए 2 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को दिए।