यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19, पराली,धान खरीद एवं आगामी त्योहारों के संबंध में वर्चुअल माध्यम से की बैठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर उपरोक्त सभी कार्यों पर रखे कड़ी निगरानी
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज दिनांक 22/10/2020 को वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19, पराली, धान खरीद एवं आगामी त्योहारों के संबंध में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ने सभी उप जिलाधिकारियों से पराली ना जलने को लेकर ग्राम सभाओं में बैठकों की जानकारी लिया एवं निर्देश दिए कि जनपद में फसल कटाई को लेकर जितने भी हार्वेस्टर मशीनें हैं उनकी सूची बना लें साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि सभी कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, स्ट्रा रीपर स्ट्रा रैक एवं बेलर लगे हो इसके साथ ही मशीनों द्वारा जहां-जहां कटाई हो रही हो वहां के लेखपाल, पंचायत सचिव व अन्य के माध्यम से प्रतिदिन सूचना एकत्रित करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर पराली ना जलने पाए, इसके लिए गांव में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं।
जिलाधिकारी ने धान खरीद को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसील अंतर्गत धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर बोरे की उपलब्धता, कांटा, छन्ना इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ ही टोकन की व्यवस्था, किसानों के पंजीकरण की जानकारी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें, ताकि बाद में कहीं से कोई शिकायत ना आए।उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर उनको आवश्यक निर्देश दे दिए जाएं, साथ ही जिन किसानों का धान क्रय किया जाए उनको समय से भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
आगामी त्यौहारों दशहरा, दुर्गा पूजा को लेकर में जगह-जगह मूर्ति स्थापना, पंडाल लगाने को लेकर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के किनारे अथवा चौराहों पर मूर्ति स्थापना/पंडाल न लगे इसके लिए पहले से ही अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ बैठक कर उनको कोविड-19 की गाइडलाइन के संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए जाएं।साथ ही मूर्ति विसर्जन को लेकर घाटों का भी निरीक्षण कर ले यदि कहीं पर कोई समस्या आ रही हो तो उसे पूर्व में ही अवगत करा दें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में उपरोक्त सभी कार्यों पर कड़ी निगरानी रखें यदि कहीं पर भी किसी के द्वारा लापरवाही पाई गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।