यूपी/अमेठी-पंचायत भवन निर्माण शुरू करवाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जनपद के जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर तिवारी के प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी अमेठी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम पंचायत भवन निर्माण पुनः शुरू करवाए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड जलालपुर तिवारी के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दो दिंन पूर्व में ग्राम पंचायत में चल रहे पंचायत भवन निर्माण कार्य को स्टे का हवाला देते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा रूकवा दिया।
वहीं प्रधान प्रतिनिधि नकछेद ने बताया कि निर्माण कार्य गाटा संख्या 15,17 में चल रहा है जबकि स्थगन आदेश गाटा संख्या 15,16के लिए माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सुलतानपुर ने जारी किया है जिसके चलते निर्माणाधीन गाटे से कोई मतलब नहीं है।वहीं उन्होंने बताया कि मेरी ग्राम पंचायत में आजादी के बाद पहली बार पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है लेकिन अराजकतत्व उसे बनने नही दे रहे हैं।