- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में नेशनल फॉर्मेसी वीक का हुआ शुभारंभ

0 201

यूपी/अमेठी-राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में नेशनल फॉर्मेसी वीक का हुआ शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

छात्रों ने ऑनलाइन किया पेपर और पोस्टर का प्रस्तुतीकरण

फार्मेसी सेवाएं चिकित्सा के मूल में हैं-रानी डॉ0 अमीता सिंह

छात्रों ने बताया फर्मेसी का योगदान

- Advertisement -

जनपद के अमेठी तहसील के रामनगर में स्थित राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में “नेशनल फॉर्मेसी वीक” मनाया गया।

राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में दिनांक 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चल रहे “नेशनल फॉर्मेसी वीक” के मध्य सोमवार 19 अक्टूबर को संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर अनूप मैती ने दीप प्रज्वलित करके तथा सरस्वती जी एवं राजर्षि रणंजय सिंह जी के चित्र पर पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर संस्था के विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने पेपर एवं पोस्टर का प्रस्तुतीकरण ऑनलाइन माध्यम से करके समाज में फॉर्मेसी की महत्ता एवं उपयोगिता का संदेश दिया।
जिसका अवलोकन एवं मूल्यांकन संस्था के प्राचार्य ने विभिन्न शिक्षकगणों धर्मेन्द्र कुमार ओझा, विनय कुमार पाठक,एच.एस. चौरसिया,अमरजीत राम, डॉ जयदेव पांडेय,सादिक अली आदि के माध्यम से सम्पन्न कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री एवं संस्थान कि उपाध्यक्ष रानी डॉ0 अमीता सिंह ने इस अवसर पर संस्थान के छात्रों को भेजे अपने संदेश में कहा कि फार्मेसी सेवाएं चिकित्सा के मूल में हैं।अच्छी दवाओं की खोज तथा उनका मानक के अनुरूप उत्पादन मानव के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।रानी डॉ0 अमीता सिंह ने छात्र-छात्राओं को नेशनल फर्मेसी वीक पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि युवा छात्र कड़ी मेहनत करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लें।

कार्यक्रम के दौरान कालेज के सभी शिक्षक उपस्थित रहे तथा शासन द्वारा जारी कोविड-कंट्रोल प्रोटोकाल के दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.