- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-विधवा की कटी फसल में भर दिया पानी,पीडिता का परिवार दाने दाने को मोहताज,थानाध्यक्ष से की शिकायत

0 352

यूपी/अमेठी-विधवा की कटी फसल में भर दिया पानी,पीडिता का परिवार दाने दाने को मोहताज,थानाध्यक्ष से की शिकायत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत
थानाध्यक्ष से की

अमेठी के थाना क्षेत्र कमरौली के दबंगों ने एक मजबूर विधवा के खेत में पानी भर दिया जिससे खेत में पड़ी फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गयी है।मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष कमरौली को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

विवरण के मुताबिक मामला थाना क्षेत्र के बरसण्डा का है जहां पर विधवा महिला मोमिना ने आरोप लगाया है कि हमारी गांव के ही अष्टभुजा मिश्रा पुत्र राम प्यारे मिश्रा से कई वर्षों से पुरानी रंजिश चल रही है और उक्त लोग आये दिन कहीं न कहीं पीड़ित महिला को परेशान किया करते हैं और जब देखा कि खेत में धान की फसल कटाई करके सुखाने के लिए पड़ी हैऔर फसल बर्बाद करने की नियत से ऊक्त व्यक्ति ने प्रार्थनी के खेत में पानी भर दिया जैसे ही जानकारी हुई तो प्रार्थनी ने पानी को दूसरे खाली जमीन पर निकालवाया लेकिन जब धान फूल चुका था।मामले को लेकर पीड़ित महिला ने ऊक्त व्यक्ति से बात करनी चाही तो उक्त व्यक्ति धमकीया देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये।जिसपर महिला ने थाना कमरौली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है इस सम्बंध में थानाध्यक्ष धुब्र कुमार से बात करने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी न्यायसंगत में होगा न्याय मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.