KDNEWS-जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण।
जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण।
नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को शारदीय नवरात्र के पूर्व दी बधाई एवं शुभकामनाएं- जय प्रताप सिंह।
सुलतानपुर 16 अक्टूबर/ प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश स्तर पर की जा रही 31,277 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर को आवंटित 661 सीटों के सापेक्ष 602 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसके पूर्व जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जनपद प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आज हर्ष का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 31,277 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष जनपद में 602 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी नवनियुक्त अध्यापकों को शारदीय नवरात्र के पूर्व सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा है कि आप सभी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। इस कार्यक्रम में जनपद के मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा भी सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जनपद प्रभारी मंत्री, जन प्रतिनिधियों व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सहित उपस्थित अधिकारियों व नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में 31,277 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष इस जनपद को कुल 661 शिक्षकों का चयन हुआ था, जिसमें से 14 व 15 अक्टूबर को काउन्सिंलिग आयोजित की गयी थी, जिसमें 43 शिक्षक काउन्सिलिंग में उपस्थित रहे तथा 16 अभ्यार्थियों की नियुक्ति विचाराधीन है। इस प्रकार 661 पदों के सापेक्ष शुक्रवार को 602 अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त सहायक अध्यापक बी0एस0ए0 कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर बच्चों को शिक्षित करेंगे।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से कराने के लिये विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने मुख्य अतिथि, मा0 जन प्रतिनिधिगण सहित सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र पाकर समस्त अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, विधायक सदर सीताराम वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर अध्यक्ष बबिता जायसवाल सहित पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा नवनियुक्त सहायक अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित होने के पश्चात जनपद प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी अधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं जनपद के मा0 विधायकगण/जन प्रतिनिधियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।