KDNEWS/माध्यमिक शिक्षा विभाग के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को दिये गये नियुक्ति पत्र।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को दिये गये नियुक्ति पत्र।
सुलतानपुर 23 अक्टूबर/शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को मध्यान्ह 12 बजे प्रदेश के 65 जनपदो मे राजकीय माध्यमिक शिक्षा विभाग मे नव नियुक्त 3317 सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से 5 सहायक अध्यापक को भौतिक रुप से तथा अन्य को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया गया तथा लखनऊ से नियुक्ति पत्र के लिये डाउनलोड हेतु लिंक भी उपलब्ध कराया गया।
जनपद सुलतानपुर विकास भवन स्थित एन0आई0सी0 कान्फ्रेन्सिंग हाल में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, विधायक सदर सूर्यभान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल आदि की उपस्थिति में 13 अभ्यर्थियों को भौतिक रुप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
विधायक सदर सूर्यभान सिंह ने नव नियुक्त सहायक अध्यापको को कार्य अपने कार्य व समाज के लिए मेहनत तथा परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने उन्हे समाज को दिशा व शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए प्रेरणा श्रोत बनने के लिए मार्गदर्शन दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र में अंकित नियमों के अंतर्गत विद्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रवक्ता शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय से राजकुमार पाठक, अरुण तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।