- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-खुरपका/मुंहपका टीकाकरण अभियान का डीए ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।
खुरपका/मुंहपका टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।
सुलतानपुर 01 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज कलेक्ट्रेट में खुरपका/मुहंपका रोग से जानवरों के बचाव के लिये 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि पशुओं के टीकाकरण में तिथिवार अवश्य टीमें पहँंचे और लक्षित शत-प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण किये जायें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह ने बताया कि जनपद में पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य 6,78,491 है। उन्होंने बताया कि जनपद के 05 तहसील एवं 14 विकास खण्ड में विकास खण्डवार जनपद में कुल 34 टीमों का गठन किया गया है, जो एक तरफ से तिथिवार ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित विकास खण्डों की टीमों द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार से प्राप्त एफ0एम0डी0 वैक्सीन कोल्ड स्टोर में रखी जायेगी। टीकाकरण प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व 04 दिन में लगने वाली वैक्सीन को कोल्ड स्टोर से निकाल कर पशु चिकित्सालय सदर में उपलब्ध एक कोल्ड कैबिनेट, एक आइसलाइनर तथा तहसील लम्भुआ, पशु चिकित्सालय कूरेभार में उपलब्ध एक-एक आइसलाइनर में रखी जायेगी। वहाँ से रोस्टर के अनुसार लगने वाले विकास खण्डों में 02 दिन टीकाकरण हेतु वैक्सीन कोल्ड बाक्स में कोल्ड चेन का ध्यान रखते हुए पहुँचायी जायेगी।
- Advertisement -
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि एक दिन की वैक्सीन टीकाकरण हेतु वैक्सीन कैरियर में आइस/आइस पैक के साथ रखकर प्रत्येक टीमों को उपलब्ध करायी जायेगी, जिसे दिनभर टीकाकरण कार्य समाप्ति के बाद वापस सम्बन्धित विकास खण्ड के फ्रीज/कोल्ड बाक्स में रखी जायेगी। अगले दिन पुनः वैक्सीन कैरियर में लेकर टीकाकरण पुनः प्रारम्भ करते हुए वापसी उसी प्रकार की जायेगी। टीकाकरण शुभारम्भ अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।