- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-गांधी जयंती पर 12 वर्षो से करते आ रहे है रक्तदान,पेश की मानवता की मिशाल,यह भी हैं एक खाकी का रूप
थाना-कूरेभार पुलिस के आरक्षी विनोद कुमार पाण्डेय व आरक्षी दिनेश कुमार मौर्या द्वारा रक्तदान कर पेश की गयी मानवता की मिशाल
थाना-कूरेभार के कार्यालय में तैनात आरक्षी विनोद कुमार पाण्डेय व आरक्षी दिनेश कुमार मौर्या द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के बताये गये रास्ते ”स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है खुद को औरों की सेवा में लगा देना” की राह पर चलते हुये गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम की है।
- Advertisement -
- Advertisement -
दोनों आरक्षीगण ने बताया की वह प्रत्येक वर्ष गाँधी जी की जयन्ती के दिन रक्तदान करते है और यह प्रक्रिया करते हुये उन्हे 12 वर्ष हो गये है अथार्त वह 12 वर्षों से प्रत्येक गाँधी जयन्ती पर रक्तदान करते है और अबतक के कई लोगो के जीवन को समाप्त होने से बचा सके है। अपने वक्तव्य की शुरुआत एक सूक्ति से करते हुये क्यो न खुद की एक पहचान बनाये चलो रक्तदान करें और करवाये आरक्षीगण ने अवगत कराया कि रक्तदान महादान होता है।धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।अगर आप की वजह से किसी की जिन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।
मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर