- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर व्याप्त खामियों को दूर करने के लिये सांसद ने 15 दिनों में कमियों को दूर करने का मण्डल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र,

0 327

सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर व्याप्त खामियों को दूर करने के लिये सांसद ने की पहल, 15 दिनों में कमियों को पूरा कराने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र, स्कलेटर , लिफ्ट व रीयल टाइम डिस्पले बोर्ड न चलने पर प्रकट किया आश्चर्य

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी को पत्र भेजकर सुलतानपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जनहित के कार्यो को मूर्ति रूप न दिये जाने पर आश्चर्य प्रकट किया है।उन्होंने डीआरएम को 15 दिनों में स्कलेटर, लिफ्ट , रीयल टाइम डिस्प्ले बोर्ड के साथ ही कोच पोजिशनिंग सिस्टम की स्थापना प्लेटफार्म संख्या 1, 2 एवं 3 पर कराने के लिये कहा।सांसद ने पत्र की प्रतिलिपि महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे बड़ौदा हाउस नई दिल्ली को भी सूचनार्थ प्रेषित की है। सांसद ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन की कमियों को दूर करने के लिए पहल की है।

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने सोमवार को मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी को भेजे पत्र में कहा है कि मेरे द्वारा आपकी उपस्थित में सुल्तानपुर स्टेशन पर स्कलेटर व लिफ्ट का विगत वर्ष 26 जून 2019 को लोकार्पण किया गया था। इस संदर्भ में स्थानीय स्तर पर रेलयात्रियों द्वारा लगातार मुझे शिकायत प्राप्त होने पर जब मैंने अपने प्रतिनिधि रणजीत कुमार को रेलवे स्टेशन परिसर में भेजकर निरिक्षण कराया तब यात्रियों से जानकारी लेने पर पाया गया है कि प्लेटफ़ार्म संख्या 01 पर लगाया गया स्कलेटर एवं लिफ्ट सुचारू स्थिति में कभी संचालित नही किया जा रहा है।

- Advertisement -

यही स्थिति प्लेटफ़ार्म संख्या 02 पर लगाये गये लिफ्ट की है। मेरे प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने मेरे संज्ञान में लाया है कि इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी इलेक्ट्रिकल विभाग की है। मुझे ज्ञात हुआ कि अधिकारियों / कर्मचारियों के आपसी मतभेद के कारण स्कलेटर एवं लिफ्ट को चलाने की ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर थोपी जा रही है, साथ ही इलेक्ट्रिकल व आपरेटिंग विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए उपरोक्त को चलाने की ज़िम्मेदारी नहीं ली जा रही है।

सांसद श्रीमती गांधी ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि कई बार संज्ञान में देने के बावजूद स्टेशन की महत्ता के अनुरूप मुख्य द्वार, प्लेटफ़ार्म 1 एवं 2 पर गाड़ी आगमन व अन्य सूचनाओं का रियल टाइम डिस्प्ले बोर्ड अभी तक स्थापित नहीं किया गया है। सांसद मेनका संजय गांधी ने सुझाव दिया है कि स्थानीय स्तर पर एक संयुक्त कमेटी बना कर जिम्मेदारी तय की जाए। इस कमेटी में आॉपरेटिंग, इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के सिनियर डिविजनल इंजिनियर स्तर के तीन अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किया जाय। जिससे कि सुल्तानपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं 01 व 02 पर लगाये गये लिफ्ट एवं स्कलेटर को चौबीसों घंटे चलायमान रखने की ज़िम्मेदारी तय की जा सके।

श्रीमती गांधी ने आगे लिखा है कि कर्मचारी कम हैं या नहीं इसकी सत्यता को भी कमेटी द्वारा जांचा जाए व कम पाये जाने की स्थिति में यथाशीघ्र व्यवस्था की जाए।आने – जाने वाली गाड़ियों का रियल टाइम डिस्प्ले वोर्ड स्टेशन कि महत्ता के अनुसार कम से कम तीन स्थानों 1. मुख्य द्वार 2. प्लेटफार्म सं 01 एवं 3. प्लेटफार्म सं 02 पर टीवी स्क्रीन के बजाय बड़ी साईज की एलईडी बोर्ड जैसा कि लखनऊ जैसे स्टेशनों पर लगा है वैसा लगाया जाये साथ ही कोच पोजिशनिंग सिस्टम प्लेटफार्म नम्बर 1,2 एवं 3 पर स्थापित किया जाना सार्थक होगा। सांसद श्रीमती गांधी ने जनमानस की दृष्टिगत रखते हुए डीआरएम से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से जुड़े सभी कार्यों को आगामी 15 दिनों में पूरा कराने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.