- Advertisement -
KDNEWS/सुलतानपुर-विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के संबंध में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,दी गई हिदायत
सुल्तानपुर 04 अक्टूबर/ मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन ने आज प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रान्त व्यापी आंदोलन के नोटिस के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जिसमें 05.10.2020 से प्रांतव्यापी आंदोलन के दृष्टिगत अपने -अपने जनपदों में विद्युत व्यवस्था के सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक विद्युत सब स्टेशन व ट्रान्समिशन के स्टेशन तथा क्रिटिकल इंस्टालेशन इत्यादि पर आवश्यक व्यवस्था यथा कर्मचारियों की ड्यूटी तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
–————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।