- Advertisement -

KDNEWS/सुलतानपुर-शहीद स्मारक सेवा समिति के संस्था ने बच्ची को आंख लगवा कर दिलाया नया स्वरूप

0 238

संस्था ने बच्ची को आंख लगवा कर दिलाया नया स्वरूप

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था शहीद स्मारक सेवा समिति के संस्थापक करतार केशव यादव के आवाहन पर अयोध्या मंडल के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर ए के सिंह के अथक प्रयास के बाद लंभुआ तहसील की लड़की जिसका मार्ग दुर्घटना में एक आंख चली गई थी आंख की नसों तक असर होने के कारण आंख का प्रत्यारोपण नहीं हो सका मगर बनारस के एक चिकित्सालय में चेन्नई से आए कुशल चिकित्सकों ने पत्थर की आंख लगाकर बच्ची को नया स्वरूप देने का कार्य किया है जिसके लिए संस्था एवं सुप्रसिद्ध सर्जन की प्रशंसा हो रही है लम्भुआ तहसील की मिसिरपुर सलारपुर निवासी 10 वर्षीय प्रियांशी श्रीवास्तव पुत्री आयुष श्रीवास्तव की एक आंख सड़क दुर्घटना में चली गई थी जिसके इलाज के लिए वर्षो से परिवारी जन परेशान थे जब इसकी जानकारी समाज सेवी संस्था शहीद स्मारक सेवा समिति के लोगों को लगी तब करतार केशव यादव डॉक्टर ए के सिंह से संपर्क कर उसकी आंखों को सही कराने का बीड़ा उठाया और एक समय ऐसा आया जब बनारस के स्थित शाह मेटरनिटी एंड आई हॉस्पिटल मे सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय में चेन्नई से चिकित्सकों की एक टीम आई हुई थी उसी समय उस बच्ची का ऑपरेशन कर पत्थर की आंख लगाकर उसे नया स्वरूप देने का कार्य डॉ कौशल विश्वास ने किया दुर्घटना के असर की वजह से आंखों की नस भी समाप्त हो गई थी जिसकी वजह से आंख का प्रत्यारोपण नहीं हो सका इसलिए चिकित्सकों ने पत्थर की आंख लगाकर उस बच्ची को नया स्वरूप देने का कार्य किया जिसकी प्रशंसा क्षेत्रवासियों में हो रही है हॉस्पिटल के कुशल नेतृत्व डॉ सुनील शाह के दिशा निर्देशन में बच्ची की आंख लगाकर 30 सितंबर को बनारस से डिस्चार्ज किया गया बच्ची अब अपने घर पर आ गई है बच्ची परउपुर निवासी शंकर लाला की नातिन है संस्था के अंबिका पांडे व और सहयोगियों का कार्य को संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.