- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर-घरों में ही मनाएं दुर्गापूजा,कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुँचा 60 के पार,कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

0 185

प्रेस नोट

    आज दिनांक 13.10.2020 को त्यौहारों के आयोजन के संबंध में दिनांक 09 अक्टूबर, 2020 को शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन के संदर्भ में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति, सुलतानपुर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष  ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, महामंत्री  सुनील श्रीवास्तव, मंत्री श्री संजय तिवारी, पूजा प्रबंधक  राधेश्याम सोनी बाबा उपस्थित रहे। उक्त बैठक में शासनादेशानुसार सड़को और चौराहों पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना न करने के बारे में अवगत कराया गया तथा विकल्प के रूप में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अपने घरों में ही छोटी मूर्तियां स्थापित कर त्यौहार की परम्परा का निर्वहन करने हेतु अपील की गयी। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से आगामी त्यौहारों की शुभकामनाओं के साथ-साथ आभार प्रकट किया गया।

[ प्रेस नोट

- Advertisement -

- Advertisement -

सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में त्योहारों के आयोजन के संबंध में 9 अक्टूबर 2020 को शासन द्वारा जारी किये गए शासनादेश के संदर्भ में व्यवस्थापन पर बैठक की गई जिसमें जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे। यह निष्कर्ष पाया गया कि शासनादेश द्वारा सड़कों और चौराहों पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना पूर्णतः प्रतिबंधित रखी गई है। अतः आम जनमानस से अपील की जाती है कि शासनादेश के अनुसार ऐसे सार्वजनिक स्थानों के विकल्प में वह कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अपने घरों में ही छोटी मूर्तियां स्थापित कर के त्यौहार की परंपरा का निर्वहन करें। साथ ही शासनादेश में किसी भी प्रकार के जुलूस आदि की अनुमति नहीं दी गई है। जनता से अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार के जुलूस के आयोजन का प्रयास ना किया जाए।

जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पार कर चुका है एवं आने वाले ठंड के मौसम में जब त्यौहारों का आयोजन होगा उस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत सब से यह अपील की जाती है कि त्योहारों में भीड़ में सम्मिलित होने से बचें एवं कोविड प्रोटोकॉल अर्थात मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने परिवार के संग त्यौहार मनाए। जिला पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से सभी जनपदवासियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.