KDNEWS/सुल्तानपुर-जनपद के समस्त शीतगृहों में भण्डारित आलू की निकासी आगामी 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में की जाये सुनिश्चित-जिला उद्यान अधिकारी।
जनपद के समस्त शीतगृहों में भण्डारित आलू की निकासी आगामी 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में की जाये सुनिश्चित-जिला उद्यान अधिकारी।
क्राप कटिंग के आधार पर अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार देकर किया जायेगा सम्मानित-उप निदेशक कृषि।
सुलतानपुर 12 अक्टूबर/उ0प्र0 शासन, उद्यान अनुभाग लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद के निजी शीतगृहों आलू भण्डारण की अवधि शीगृह अधिनियम के अनुसार 31 अक्टूबर तक ही प्रभावी रखी जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त आलू भण्डारणकर्ताओं को सूचित किया है कि शीतगृहों में भण्डारित आलू का निकासी आगामी 31 अक्टूबर, 2020 तक प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।
क्राप कटिंग के आधार पर अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार देकर किया जायेगा सम्मानित-उप निदेशक कृषि।
धान एवं अरहर की फसल की क्राप कटिंग कराने हेतु क्षेत्रीय कर्मचारी से सम्पर्क कर 10/- रू0 का शुल्क जमा कर किसान भाई करायें अपना पंजीकरण।
सुलतानपुर 12 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशानुसार उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने जनपद के प्रिय किसान भाईयों को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा आगामी 23 दिसम्बर, 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न फसलों में क्राप कटिंग के आधार पर अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों को 02 फसलों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत खरीफ में धान एवं अरहर की फसलों पर अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले 02 किसान को प्रथम एवं 02 किसान को द्वितीय पुरस्कार एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
उप निदेशक कृषि श्री शाही ने जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि आप अपने धान एवं अरहर की फसल की क्राप कटिंग कराने हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों/लेखपाल से सम्पर्क कर रूपये 10/- का शुल्क जमा कर पंजीकरण कराते हुए क्राप कटिंग करायें, ताकि चयन समिति द्वारा अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों का चयन किया जा सके। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विकास खण्ड पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी/सहायक विकास अधिकारी(कृषि) अथवा अपने न्याय पंचायत में कृषि विभाग के नामित कर्मचारी से प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।