- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने सड़क का शिलान्यास

0 375

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने सड़क का शिलान्यास

- Advertisement -

सुल्तानपुर-इसौली विधानसभा के बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के दरियापुर गांव में वलीपुर संपर्क मार्ग से बाबा दुलदुल दास कुटी मार्ग की ओर तक जिला पंचायत से राज वित्त आयोग योजनान्तर्गत से बनी 530 मीटर सोलिंग कार्य 7 लाख 85 हजार की लागत से निर्मित मार्ग का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व जनसेवक शिवकुमार सिंह ने किया।उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारो लोगो का आवागमन रहता है।इस मार्ग से चकमूसी,पूरे नेवल,रैनापुर, बघौना , जगदीशपुर,दौनौ,लगड़ी सफलेपुर,नरसडा,पूरे प्रभु शुक्ल, इस्माईलपुर,लहुरेपुर सहित दर्जन भर गांवों के हजारो लोगो का आवागमन सुगम हुआ है।उन्होंने यह भी कहा कि सड़क विकास की प्रथम कडी है। जिस गाँव में सडक नही है। उस गांव का विकास जीरो के बराबर होता है। जिला पंचायत से जिले में हजारों सडके बनवा कर गांवो को मुख्य मार्ग से जोडने का कार्य किया जा रहा है।जिसमे सीसी रोड़,इंटरलॉकिंग रोड़,सोलिंग व डामर मार्ग का निर्माण करा कर । जिले का विकास किया जा रहा है।इस मौके पर प्रधान बैजनाथ करिया यादव,प्रधान कमाल खान,मोहम्मद कयूम,झगरू भारती,लल्लन चौकीदार,शोएब खान, प्रदीप पांडे,वेद प्रकाश तिवारी,सुभाष यादव,सरवन प्रजापति,मनोज मिश्रा,सुरेंद्र पांडेय,पप्पू पाल,आशाराम यादव,रामलाल वर्मा व बाबा योग राज आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.