KDNEWS/सुल्तानपुर-डीएम का औचक निरीक्षण जारी, विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय में मची अफरा तफरी।
जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
सुलतानपुर 28 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10ः10 बजे विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने पाया कि इस कार्यालय में कुल 09 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से रमेश तिवारी(चतुर्थ श्रेणी) एवं फूला देवी (चतुर्थ श्रेणी) अनुपस्थित पाये गये, जिन्होंने आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र कार्यालय में दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह से विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं में और प्रगति लायी जाये तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से जनपद के सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कार्यालय में समय से सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित रहने और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने व कार्यालय के अभिलेखों/पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।