- Advertisement -

KDNEWS/सुल्तानपुर-डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा एवं ग्राम पंचायत कबरी का किया गया औचक निरीक्षण।

0 280

डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा एवं ग्राम पंचायत कबरी का किया गया औचक निरीक्षण।

- Advertisement -

       सुल्तानपुर 13 अक्टूबर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्य द्वारा संयुक्त रूप से गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा, विकास खंड दुबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर कुल 16 गोवंश आश्रय स्थल  पर पाए गए, जिसमें से 09 नर गोवंश एवं 07 मादा गोवंश थे। जिलाधिकारी  को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर मौजूद सभी  गोवंश को एफ०एम०ओ० का टीका लगाया जा चुका है और टैगिंग भी कराई जा चुकी है।
    जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल के चारों तरफ फिनीशिंग कर गेट लगवाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गोवंश आश्रय स्थल पर उपस्थित पशुओं के लिए हरा चारा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।      
   इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल के बगल में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का भी निरीक्षण किया, जिसमें तालाब के चारों तरफ छायादार लगभग 700 वृक्ष लगाए गए हैं, जिसमें सागौन, शीशम, नींबू, नीम आदि का वृक्ष लगा हुआ है। जिलाधिकारी ने मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब की नाप भी करवाई। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल तक पहुंचने वाली सड़क का भी निरीक्षण कर नाप कराकर संबंधित अधिकारी को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    तत्पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा  ग्राम पंचायत कबरी विकास खंड दुबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें शौचालय के प्रयोग, नाली की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी दूबेपुर को निर्देशित किया कि संचारी रोग के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में नाली ,शौचालय आदि की साफ सफाई करवाना अनिवार्य है, जिससे संचारी रोगों का संक्रमण ग्राम पंचायतों में न बढ़ सके।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० रमाशंकर सिंह, खंड विकास अधिकारी दुबेपुर डॉ० संतोष कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी दुबेपुर डॉ० राजेश वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गोड़वा, ग्राम प्रधान कबरी जय प्रकाश निषाद सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.