- Advertisement -

KDNEWS/-KNIPSS में महिलाओं पर हो रहे साइबर क्राइम, सेल्फ डिफेंस स्किल्स समेत कई विषय पर हुई चर्चा

0 391

सुल्तानपुर-

छठवें दिन भी KNIPSS द्वारा मिशन शक्ति वेबिनॉर गोष्ठी का हुआ आयोजन

- Advertisement -

- Advertisement -

वेबिनॉर में संस्थान के कई विभागाध्यक्ष ने रखे अपने विचार

महिलाओं पर हो रहे साइबर क्राइम, महिला जागरूकता, सम्मान कार्यक्रम, एवं सेल्फ डिफेंस स्किल्स विषय पर हुई चर्चा

उच्च शिक्षा निदेशालय की पहल पर कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुलतानपुर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के छठवें दिन माहिलाओं से हो रहे साईवर क्राइम, महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम एवं सेल्फ डिफेंन्स स्किल्स विषय पर आनलाईन जूम प्लेट फार्म तथा यूट्यूब के माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया गया । उक्त वेबिनार में साईवर क्राइम विषय पर बोलते हुए डाॅ0 अवधेश कुमार दूबे, असि0 प्रोफेसर. के0एन0आई0पी0एस0एस, सुलतानपुर ने उन माध्यमों को लाईव प्रसारण द्वारा दिखाया जिससे एक क्रिमिनल मानसिकता का व्यक्ति महिलाओं के प्रति गलत नीयत से उन्हें शिकार बनाता है। डाॅ0 अवधेश ने बताया कि कैसे हमारे थोडी सी लापरवाही और अज्ञानता के कारण साईवर प्लेटफार्म पर हमारी सूचनाएॅ शेयर हो जाती है और हम इस अपराध के शिकार हो जाते है। अपने व्याख्यान ने इन्होने इससे बचाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। वेबिनार में महिला सुरक्षा एवं बचाव पर बोलते हुए अर्थशास्त्र विभागा की विभागाध्यक्षा डाॅ0 किरन सिंह ने महिओं से हो रहे अपराध पर अपनी गहरी चिन्ता जाहिर की। अपने उद्बोधन में बोलते हुए डाॅ0 किरन सिंह ने महिलाओं से प्रेरक अपील की कि आप खाना बनाना भले देर से सीखे, सिलाई बुनाई कढाई न सीखे। घरेलू कार्यो को देर से सीखे किन्तु अपने आत्म सुरक्षा के उपाय अवश्य सीखें। डाॅ0 किरन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आप अपने सम्मान को बचाने में सक्षम होगीं तभी आप अपने जीवन की जटितलाओं को हल कर पायेगीं अन्यथा आप एव बोझ के रूप में होगी जो आपके एवं आपके परिवार दोनों के लिए बोझ से अधिक कुछ नहीं होगा। वेबिनार के समापन पर बोलते हुए श्री शैलेन्द्र चतुर्वेदी, समन्वयक मिशन शक्ति, माध्यमिक शिक्षा, सुलतानपुर साईवर अपराध के विभिन्न प्रभावों पर परिचर्चा की। श्री चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को यह भी याद दिलाया कि यदि आप अपराध के शिकार हो जाते है तो वही से आपके शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दोहन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है और आप धीरे-धीरे अपना सर्वस्व खोने लगते है। इसलिए आवश्यकता है कि जागरूक बने और साईबर आपराध के संजाल को जानें तथा उसमें फंसने से बचे। किन्तु यदि दुर्भाग्य से फंस गये है तो मुखर होकर उपायों को अपनाये जिससे आपमें अवसाद न आये। श्री चतुवेर्दी ने साईवर अपराध के निराकरण के उपायों पर भी विस्तृत परिचर्चा की। वेबिनार का संचालन डाॅ0 प्रवीण कुमार सिंह, असोसिएट प्रोफेसर. शारीरिक शिक्षा. के0एन0आई0पी0एस0एस0 के द्वारा किया गया जिन्होनें अन्त में प्रतिभाग कर रही छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स के मुब्स के बारे में भी जागरूक किया और अन्त में छात्रों एवं छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को महिला सुरक्षा की शपथ भी दिलायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.