- Advertisement -

KDNEWS/SLN-विद्यालयों की मनमानी फीस वसूली की शिकायत पर BSA ने दो सदस्यीय टीम की गठित,मानवाधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच शुरू

0 375

निजी स्कूलों की मनमानी वसूली की होगी जांच, दो सदस्यीय टीम गठित

- Advertisement -

- Advertisement -

निजी स्कूलों की मनमानी वसूली की जांच होगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों में हो रही मनमानी वसूली के खिलाफ लिखे पत्र के जवाब में जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की समिति की आख्या प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
दो वर्षों के निरंतर संघर्ष के बाद शिक्षा प्रशासन की यह कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती है यह तो बाद में ही पता चलेगा। परन्तु मनबढ़ स्कूल संचालकों के खिलाफ जांच टीम गठित करना भी एक साहसिक कदम माना जा रहा है। अभीतक तो यही देखा गया है कि प्रशासन निजी स्कूलों की अवैध वसूली को किसी न किसी तरह नकारता रहा है। किसी न किसी बहाने से स्कूल संचालकों के साथ ही खड़ा रहा है। अभी हाल ही में इसी सम्बन्ध में लिखे एक पत्र के जवाब में प्रशासन ने यहां तक कहा था कि माध्यमिक स्कूलों से कोई अवैध वसूली नही हो रही है वरन अभिभावक ही फीस न जमा कर दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। बताते चले कि 6 अप्रैल 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से एक अधिसूचना जारी हुई थी। जिसका पालन कोई भी स्कूल संचालक नही कर रहा है। 16 अप्रैल 2019 से इस अधिसूचना के उल्लंघन की शिकायत लगातार प्रशासन से कर रहा हूँ। अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.