- Advertisement -

KDNEWS/SLN-पुलिस डायरी से,पुलिस ने जनपद में की कार्यवाही, देखे रिपोर्ट

0 188

आज दिनांक 15.10.2020 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यायल, अमहट सुल्तानपुर में 124 प्रशीक्षणाधीन रि0आ0 का दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया । दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर रहे। पुलिस अधीक्षक / प्रधानाचार्य पी0टी0एस0, अमहट सुल्तानपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थिति रहे । परेड का निरीक्षण किया तथा अपने उद्धबोधऩ में पुलिस परिवार में जुड़े इन रिक्रूट आरक्षियों को सेवा भाव व लगन के साथ जनता की सेवा करना अपने कर्तव्य का ईमानदारी व निष्ठा के साथ पालन करने के साथ उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुये हार्दिक बधाई भी दी गयी , प्रशिक्षण के दौरान सर्वोत्म अंक पाने वाले रि0आ0 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

1- रि0आ0-अमित कुमार यादव सर्वोत्तम सर्वोपरि प्रशस्ति पत्र दिया गया
2- रि0आ0-अमित कुमार यादव, द्वितीय, चतुर्थ, पंचम प्रश्न पत्र में प्रथम
3- रि0आ0 महेश चौबे, तृतीय प्रश्न पत्र में प्रथम
4- रि0 आ0 ओमप्रकाश, सप्तम प्रश्न पत्र में प्रथम
5- रि0 आ0 आदित्य नेगी, अष्टम प्रश्न पत्र में प्रथम
6- रि0 आ0 अंकित तोमर नवम् प्रश्न पत्र में प्रथम
7- रि0 आ0 राहुल कुमार दशम् प्रश्न पत्र में प्रथम में प्रथम
8- रि0 आ0 कृष्ण कुमार साक्षात्कार में प्रथम में प्रथम
9- रि0 आ0 विवेक कुमार, प्रथम प्रश्न पत्र में प्रथम

- Advertisement -

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर
[प्रेस नोट

दिनांक 15.10.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-दोस्तपुर

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-227/2020 धारा-452/323/504/506/307/34भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त लक्ष्मीनरायन तिवारी पुत्र बाबू राम तिवारी निवासी-गोरई, थाना-दोस्तपुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

02.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 228/2020 धारा 452/323/506/307/34 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त हरिराम यादव पुत्र स्व0 महादेव निवासी-गोरई, थाना-दोस्तपुर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस टीम द्वारा धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जवाहिर निवासी-मझवारा, थाना-कूरेभार, जनपद-सुलतानपुर को एक अदद अवैध तंमचा व कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 -374 /20 धारा-03/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।

थाना-बल्दीराय

- Advertisement -

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कमाल पुत्र छोटन निवासी ग्राम-चकमेहसी, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुल्तानपुर को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-326/20 धारा- 60EX ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

  1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कयूम पुत्र हकीम निवासी ग्राम-चकमेहसी, थाना-बल्दीराय, जनपद-सुल्तानपुर को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-327/20 धारा- 60EX ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-कुड़वार

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा थाना-मु0अ0सं0544/20 धारा-5/8 गोबध अधिनियम में वांछित अभियुक्त 01.अरबाज पुत्र इमतियाज 02.इमरान पुत्र अब्दुल सलाम निवासीगण-सरकंडेडिह, थाना-धम्मौर,जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 466 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 47,000 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 02,थाना-मोतिगरपुर से 03,थाना-कादीपुर से 02,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-चांदा से 04,थाना-लम्भुआ से 02 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[: आज दिनांक-15.10.2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा “ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद-सुलतानपुर में अपने हाथों को अच्छी तरह से धुलकर “हाथ धोना,रोके कोरोना” अभियान का शुभारंभ करते हुये समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को भी इस अवसर में भागीदारी करने का आदेश दिया।SP ने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुये कहा-“हाथ साफ तो टेंशन नहीं,कोरोना से जीत का मंत्र यह अवगत कराया गया कि कोरोना से जंग अभी जारी है। कोविड-19 को हराने के लिये हाथों की स्वच्छता अति आवश्यक है। अवगत कराया गया कि स्वच्छता और स्वानुशासन से ही हम लोग कोरोना महामरी संक्रमण से स्वतंत्रता पा सकेंगे। इसलिये समस्त कर्मचारीगण अपने हाथों को धोने व साफ रखने का संकल्प लें। अपने हाथों को बार-बार धोएं,लगभग 30 से 40 सेकेण्ड तक अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से साफ करें।सैनिटाइजर के इस्तेमाल से हाथों को डिसइंफेक्ट करते रहें।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.