- Advertisement -

KDNEWS/अमेठी-अमेठी पुलिस ने जेल में बंद गैंगेस्टर की सम्पत्ति पर की कार्यवाई

0 207

यूपी/अमेठी-अमेठी पुलिस ने जेल में बंद गैंगेस्टर की सम्पत्ति पर की कार्यवाई

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

गौरीगंज अंतर्गत संभावा गाँव निवासी संजय यादव का मकान आज 18 अक्टूबर 2020 रविवार को जिला प्रशासन ने सीज कर 25 लाख की संपत्ति कुर्क की गई।

पुलिस फाइल में संजय यादव पर कई आपराधिक केश दर्ज हैं।

- Advertisement -

हुई इस कार्यवाई से संजय समर्थक काफी नाराज दिख रहे हैं और इसे राजनीतिक खड़यंत्र बता रहे हैं।

इस सम्बंध में एसएचओ ने बताया संजय यादव पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वर्तमान में हत्या के अपराध में सुलतानपुर जेल में बंद है उन्होंने बताया आपराधिक तरीके से अर्जित कर 16 लाख रुपये से कीमत का मकान , 8 लाख की बुलेरो व बाइक आदि की कुर्की की गई है।

गौरीगंज सीओ सन्तोष कुमार सिंह ने बताया वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है।आरोपी को नोटिश दी जाएगी।

यदि कुर्क की गई सम्पत्ति अर्जित करने का सुबूत नहीं दे पाते तो जब्त किए गए समान व मकान की नीलामी करवा दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.