- Advertisement -
यूपी/अमेठी-उप निरीक्षक परवेज असलम का प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में मृत्यु
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
मोहनगंज अंतर्गत आशापुर रूरु गांव के निवासी उप निरीक्षक परवेज असलम की प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में कल मौत हो गयी थी।एस आई के निधन पर क्षेत्रीय लोगो ने गहरा दुख प्रकट किया है।गौरतलब रहे कि मोहनगंज थाना के स्थानीय ग्राम सभा के आशापुर रुरु गावँ के निवासी परवेज असलम ( 50) पुत्र असलम प्रयागराज में बतौर उप निरीक्षक तैनात जिनकी कल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
परिजनों के मुताबिक मृतक एस आई परवेज असलम नैनी कोतवाली क्षेत्र में लेप्रोसी चौराहे के पास शनिवार की दोपहर को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से उपनिरीक्षक गंभीर रुप से घायल हो गये।पुलिस उन्हें इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंची,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परवेज असलम (56वर्ष) उपनिरीक्षक के पद पर प्रयागराज जिले के घूरपुर थाने में तैनात थे।शनिवार को वह मोटरसाइकिल से किसी काम से शहर के लिए निकले थे।नैनी कोतवाली के लिप्रोसी चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से उपनिरीक्षक परवेजअसलम गम्भीर रूप से घायल हो गये।कोतवाली पुलिस घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।देर रात्रि शव गावँ पहुंचा तो आस पास के भारी संख्या लोग दुःख प्रकट करने के लिए जमा हो गए।उप निरीक्षक का अंतिम संस्कार पैतृक गावँ में किया गया।
दुःखद घटना की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता मो0 नईम, पूर्व प्रमुख डॉ0 यज्ञ प्रताप सिंह, लाल प्रताप सिंह, नूर मो0, फैय्याज अहमद, अनवर गुल,मनोज सिंह,ग्राम प्रधान मुशर्रफ हुसैन, ने निधन पर शोक जताया है।