यूपी/अमेठी-तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह संपन्न,पंपलेट बांटकर लोगों को किया जागरूक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
दितीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह तृतीय दिवस परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा जागरूक वाहन मुसाफिरखाना मैं बैनर तले ऑडियो के माध्यम से लोगों को सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से जनपद के लगभग 50 स्कूलों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज सहित दर्जनों विद्यालय में निबंध लेखन स्वरचित कविताएं क्लोजर पोस्टर प्रिंटिंग बनवा कर विद्यालय में ऑनलाइन ग्रुप पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के उपरांत प्रतियोगिता संपन्न हुई साथ ही परिवहन विभाग के सचल दस्ते द्वारा हेलमेट सीट बेल्ट का चालान करने के साथ-साथ पंपलेट बांटकर लोगों को नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
वही संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों को हर स्तर से जागरूक किया जा रहा है।